रायपुर। CG Breaking : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कैबिनेट में बड़ा बदलाव देखने को मिलने जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंत्रियों के विभागों में बदलाव किए जाएंगे। मुख्यमंत्री निवास में मंत्रियों की भीड़ देखी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री निवास में कृषि मंत्री रवींद्र चौबे, मंत्री मो. अकबर, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री कवासी लखमा मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मौजूद हैं। लगातार मंत्रियों के विभागों में फेरबदल करने की अटकलें जारी है।
बता दें कि हाल ही में वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसे लेकर संकेत दे चुके हैं। सीएम ने कहा था कि जब कैबिनेट में फेरबदल होगा तो स्वाभाविक है मंत्रियों के विभाग भी बदले जाएंगे।