Korba: आइए विधायक जी, आप भी गेड़ी का आनंद लेकर देखिए, पर धीरे से सम्हालकर पैर रखिएगा..मैं मदद करता हूं…

0
430

0 हरेली तिहार के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने भी लिया पारंपरिक खेल गेड़ी का आनंद।

O कलेक्टर संजीव कुमार की मदद से जमकर लिया गेड़ी का आनंद।

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम तिहार हरेली का पर्व कोरबा जिले में धूमधाम से मनाया गया। कटघोरा ब्लॉक के ग्राम बुंदेली गौठान ग्राम पंचायत कसईपाली में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां त्योहार मनाने के साथ ही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक सीजन-2 का भी शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि रहे मनेंद्रगढ़ विधायक व संचालक सीजीएमएससी डॉ. विनय जायसवाल भी इस अवसर पर खुद को गेड़ी पर सवार होने से नहीं रोक सके। उन्हें कलेक्टर ने मदद की और विधायक गेड़ी पर चढ़ गए और जमकर इस पारंपरिक खेल का आनंद लिया।