कोरबा। उरगा स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल में इनकम टैक्स दबिश दी है। छापे की खबर के बाद शहर के राइस मिलरों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि प्रदेश में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई लगातार चल रही है। रायपुर में पड़े छापे के बाद आज उर्जाधानी में भी धंन्ना सेठों के राइस मिल में इनकम टैक्स ने रेड मारी है। छापे की खबर के बाद काले कारोबारियो के तोते उड़ गए है।