Korba Breaking: छेड़छाड़ करने वाला खान सर नामक ट्यूशन टीचर गिरफ्तार.. इस नेता की एंट्री के बाद हुई FIR…

1530

कोरबा। दीपका थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी ट्यूशन पढ़ाने वाले समीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए कथित ट्यूशन टीचर को बचाने पिछले दो दिनों से दीपका के दिग्गज नेता सक्रिय थे। बाउजूद इसके पुलिस ने सूक्ष्मता से कई बिंदुओ पर गहन जांच करने के साथ ही एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफतार किया है।

 

बता दें कि दीपका थाना के अंतर्गत सोमवारी गेट के पास  समीम खान ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है। टुएशन पढ़ाने के दौरान समीम पर ट्यूशन पढ़ाने की आड़ में नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने बड़ी सूक्ष्मता से कई बिंदुओ पर जांच की। जांच के दौरान बच्चियों से भी जानकारी ली गई। पीड़ित बच्चियों के द्वारा सर्वप्रथम गलत हरकत करने की सूचना अपने पिता को दिए जाने पर पिता के द्वारा शिकायत दीपका थाने में की गई थी। शिकायत करने के बाद से स्थानीय नेताओं के द्वारा शिकायत वापसी के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था लेकिन पिता ने हिम्मत नहीं हारी।

 

छेड़छाड़ के आरोपी ट्यूशन टीचर को किया गया गिरफ़्तार

दर्री सीएसपी रॉबिन्सन गुड़िया ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दीपका थाना के अंतर्गत ट्यूशन पढ़ाने के बहाने नाबालिक छात्रा से शारीरिक छेड़छाड़ करने वाले समीम खान पर धारा 354 के तहत अपराध कर गिरफतार किया गया है।