Korba: शनिवार को आ सकते हैं मुख्यमंत्री भूपेश, मेडिकल कॉलेज भवन और 660 मेवा की दो यूनिट का करेंगे भूमिपूजन

0
378

0 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनजर दौरा केंद्रित, जनता के बीच करेंगे चुनावी रण का उद्घोष
कोरबा। विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनजर इस चुनावी साल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के अलग-अलग जिलों का लगतार दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे शनिवार को उर्जानगरी कोरबा के दौरे पर आ सकते हैं। सीएम भूपेश यहां मेडिकल कॉलेज के लिए नवीन भवन निर्माण के साथ सीएसईबी पश्चिम में 660 मेगावाट की दो यूनिटों का भूमिपूजन करेंगे। हालांकि अभी उनके प्रवास का अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासन के अधिकारियों ने उनके आगमन के मद्देनजर उपयुक्त स्थल का चिन्हांकन करने स्थल निरीक्षण किया जा रहा है।
अब तक की संभावित खबर के अनुसार तीन दिन बाद यानि 29 जुलाई को सीएम बघेल कोरबा प्रवास पर आ सकते हैं। इसके साथ ही घंटाघर में बड़ी जनसभा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संबोधित कर विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। यहां मुख्यमंत्री द्वारा मेडिकल कालेज के लिए बनने वाले भवन और सीएसईबी पश्चिम में 660 मेगावाट की दो यूनिटों का भूमिपूजन किया जाएगा। बताया जा रहा हैं कि मुख्यमंत्री कोरबा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। जनसभा के लिए घंटाघर के अलावा अन्य स्थानों का निरीक्षण कर चिन्हांकन की प्रक्रिया में प्रशासन के अधिकारी जुटे है। जहां जुटने वाली भारी भीड़ के अनुरुप बड़े पैमाने पर तैयारियां कराई जा रही हैं। इसी दिन मुख्यमंत्री सीएसईबी पश्चिम में बनने वाले 660-660 मेगावाट के दो नये यूनिट का भूमिपूजन करने के साथ ही मेडिकल कालेज का भूमिपूजन किया जायेगा। बताया जा रहा हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने इस दौरे के दौरान जिले की जनता को करोड़ों रूपयें के विकास कार्याे की सौगात भी देंगे। मुख्यमंत्री के प्रवास की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है।