Korba : सेटिंग की खरीदी, कंडीशन ऐसी कि अपने ही करेंगे फुलफिल.. और सेटिंगबाजो को टेंडर जाएगा मिल…

0
623

कोरबा। शिक्षा विभाग में सेटिंग में सामग्री खरीदी के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा की नियमावली में ऐसी कंडीशन लगाई गई है जिसे सिर्फ उनके चहेते ही उसे फुलफिल कर पाएंगे और उन्हें ही टेण्डर मिल जाएगा।

ईडी की लगातार कार्यवाही के बाद भी जिले में खरीदी में सेटिंग का खेल लगातार जारी है। अधिकारी मोटा मुनाफा कमाने के लिए नियमो को ताक पर रखकर अपने हिसाब से कंडीशन लगा रहे हैं। डीएमएफ का केंद्र बिंदु कहे जाने वाले शिक्षा विभाग में खरीदी में जमकर झोल झाल किया जा रहा है। सूत्र बताते है कि  शिक्षा विभाग ने एक खरीदी के लिए टेंडर निकाला था, जिसमें पार्टीसिपेट करने वाले ठेकेदारो का एक वर्ष का वित्तीय वर्ष 2022 -23 में 4 करोड़ का टर्न ओवर होना अनिवार्य है।

अब ऐसे में जिन निविदाकारो का टर्न ओवर कम होगा उनकी निविदा निरस्त मानी जाएगी। इस तरह की कंडीशन लगाकर निविदा मंगाना शिक्षा विभाग  के संबंधित अधिकारियों के द्वारा अपने फायदे के लिए कायदे को बदलने की मानसिकता को दर्शाता है। कुल मिलाकर यह कि सामग्री की गुणवत्ता से कोई सरोकार नहीं है लेकिन गर्म हाथ की तीव्रता लगातार बनी रहे।