SP व DSP का ट्रांसफर सूची तैयार…जल्द आदेश जारी होने के आसार…

730

रायपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज कुछ देर बाद एसपी और डीएसपी का तबादला आदेश जारी होने के आसार है। सूत्र बताते है कि ट्रांसफर सूची लगभग तैयार है औऱ इसे फाइनल स्वीकृति का इंतजार है।

 

बता दें कि अब से कुछ देर में एसपी और रापुसे के डीएसपी के तबादला आदेश जारी होने के संकेत है। इनमें रायपुर समेत कम से कम आठ जिलों के एसपी इधर से उधर हो सकते हैं। इनके साथ ही राज्य पुलिस सेवा के 56 डीएसपी, सीएसपी के तबादले हो रहे हैं। वैसे अंतिम समय तक रणनीति बदलने पर सूची कल भी जारी हो सकती है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तीन वर्ष से एक जगह पदस्थ अफसर, कर्मियों के तबादले का अंतिम अवसर 2 अगस्त तक ही है।