कोल इंडिया की हाई पावर मिटिंग में इंटक को नहीं मिलेगा बैठने का मौका..पढ़े क्या है मामला

623

 

0 अब कोल इंडिया स्तर की बैठकों में शामिल होने और श्रम हित का प्रतिनिधित्व करने की नहीं होगी अनुमति।

कोरबा। श्रमिक संगठन इंटक (INTUC) को इसी महीने कोलकाता में होने जा रही हाई पावर मिटिंग में बैठने का मौका नहीं मिलेगा। अब कोल इंडिया स्तर किसी भी बैठक में श्रमिक हित, समस्या या अन्याय से संबंधित मुद्दों पर श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करते हुए बात रखने की अनुमति नहीं होगी।
कोल इंडिया से जारी आदेश में हाई पावर मीटिंग में प्रबंधन और श्रमिक प्रतिनिधियों के पद व नामों की जानकारी दी गई है। इसमें कोल इंडिया की ओर से निदेशक (पी एंड आईआर) सीआईएल चेयरमैन, चेयरमैन सह मैनेजिंग डायरेक्टर SECL, डाइरेक्टर (पर्सनल) सीसीएल, डाइरेक्टर(फायनेंस) ECL, डाइरेक्टर (पर्सनल) NCL समेत कोल इंडिया के दो अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसी तरह मजदूर यूनियन की ओर से शामिल हो रहे श्रमिक प्रतिनिधियों में दिलीप मुरलीधर सतपूते (BMS), नाथूलाल पाण्डेय(HMS), रामेन्द्र कुमार (AITUC) व मिथिलेश कुमार सिंह (CITU) शामिल हैं। पर इसमें इंटक के किसी भी प्रतिनिधि को जगह नहीं दी गई है। इससे स्पष्ट है कि इंटक को छोड़कर शेष सभी श्रमिक संगठन या मजदूर यूनियन, ठेका श्रमिकों, मजदूरों के वेतन, अन्याय या सुविधा-समस्याओं को लेकर अपनी बात रख सकेंगे। कोल इंडिया की यह हाई पावर मीटिंग 9 अगस्त को कोलकाता में अयोजित होगी। इस बैठक में इंटक के अलावा बाकी सभी श्रमिक संघ प्रबंधन के साथ विमर्श करने शामिल हो सकेंगे, जबकि इंटक को कोल इंडिया स्तर की किसी भी बैठक में बैठने या शामिल होने के लिए अनुमति नहीं मिलेगी।