On Remand : आईएएस रानू साहू 18 तक न्यायिक रिमांड पर

0
479

On Remand : कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग में प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजी गईं आईएएस ऑफिसर रानू साहू को विशेष अदालत में आज भी नहीं दी बेल। IAS रानू साहू की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। रिमांड पूरी होने के बाद शुक्रवार को ED ने रानू साहू को कोर्ट नहीं लाया गया था। जिसके बाद विशेष न्यायालय ने रानू साहू की जुडिशल रिमांड 18 तक बढ़ने का फैसला सुनाया है।

अब रानू साहू 18 अगस्त तक रिमांड पर रहेंगी। वहीं सुनवाई के दौरान आज रानू साहू के वकील द्वारा जमानत आवेदन पर बहस की गई और कल ED द्वारा इस पर जवाब दिया जाएगा। जिसके बाद रानू साहू की रिमांड बढ़ा दी गई है, कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुई रानू साहू को 18 अगस्त न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

 

विदित हो कि विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत के आदेश पर 25 जुलाई को IAS रानू साहू को 4 अगस्त तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था। आज सेकेंड हाफ में रानू साहू की जमानत पर दलील सुनने के बाद स्पेशल मजिस्ट्रेट अजय सिंह राजपूत ने बेल देने से इंकार करते हुए पुनः न्यायायिक अभिरक्षा में रायपुर सेन्ट्रल जेल भेजने का आदेश दिया।

 

बता दें कि आईएएस रानू साहू को प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMALA)के तहत 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने ED को तीन दिन की रिमांड में IAS रानू साहू को सौंपा था। ED ने भी तीन दिन में ही पूछताछ के बाद रानू साहू को बिना अतिरिक्त रिमांड मांगे कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। शासन ने IAS रानू साहू को निलंबित भी कर दिया है।