CG Train’s : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 19 ट्रेनें 12 दिनों तक रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट

0
352

कोरबा। CG Train’s : 15 अगस्त के मौके पर घूमने जाने का प्लान बना रहें है तो ट्रेन हो सकती है रद्द। रेल्वे द्वारा विभिन्न कारणों से कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई है जिससे आम लोगों को परेशानी हो सकती है।

15 अगस्त के दिन घूमने जाने वाले लोगों के लिए ये बुरी खबर हो सकती है क्योंकि 15 अगस्त आने वाला है और इस दिन लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं। लेकिन रेलवे ने 10 से 22 अगस्त तक करीब 19 ट्रेनें रद्द की है जिसमें से सिर्फ 2 ट्रेनें देर से चलेंगी। बता दें कि बिलासपुर-चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान सक्ती स्टेशन के रिमोडलिंग एवं सक्ती स्टेशन को नई लाइन चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। रेल्वे का कार्य होते तक इस बीच 10 से 22 अगस्त तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेल्वे के अनुसार केवल 2 ट्रेनें चलेंगी वो भी देरी से।

इन गाड़ियों को किया गया है रद्द

9 अगस्त को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, 10 अगस्त को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 10 अगस्त को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल  एक्सप्रेस, 13 अगस्त रक्सौल से चलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद  एक्सप्रेस, 12 अगस्त को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 14 अगस्त को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस, 11 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, 13 अगस्त को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस, 14 अगस्त को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस, 16 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला भुवनेश्वर- एक्सप्रेस और 10 तारीख को गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी.

ये गाड़ियां देरी से चलेंगी

12 अगस्त को 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से रवाना होगी. 12 अगस्त को राजेंद्रनगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस  राजेंद्रनगर चार घंटे और 30 मिनट देरी से रवाना होगी.