एसईसीएल के CMD का बढ़ा कार्यकाल.. कैबिनेट कमेटी ने ढाई साल बढ़ाया,देखे आदेश..

0
515

कोरबा। एसईसीएल के सीएमडी डॉ प्रेमसागर मिश्रा की परफॉर्मेंस रिकार्ड से सभी वाकिफ हैं, जो कोयला उत्पादन में एक के बाद एक कई कीर्तिमान बन रहे हैं। संभवत: यही वजह है जो कैबिनेट कमेटी ने उनके कार्यकाल में विस्तार कर दिया है। डॉ मिश्रा अब अगले ढाई साल, यानि अपने रिटायरमेंट तक सीएमडी के पद पर बने रहेंगे।

कैबिनेट कमेटी ने डॉ प्रेम सागर मिश्रा को पद पर बनाए रखते हुए उनके कार्यकाल को विस्तार देने का निर्णय लिया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस संबंध में स्वीकृति आदेश भी जारी कर दिया है। डॉ मिश्रा अब 31 जनवरी 2025 अर्थात अपने सेवानिवृत्ति तक सीएमडी एसईसीएल के पद पर बने रहेंगे। डॉ मिश्रा के नेतृत्व में एसईसीएल ने पिछले वित्तीय वर्ष में, एक वर्ष में कोयला उत्पादन में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की थी। वहीं चालू वित्तीय वर्ष में एसईसीएल ने अब तक के सबसे तेज गति से 50 एमटी डिस्पैच व उत्पादन के आंकड़े को भी छुआ है। जनसम्पर्क अधिकारी एसईसीएल बिलासपुर ने बताया कि डॉ मिश्रा ईस्टर्न कोलफील्ड्स (ईसीएल) के भी सीएमडी रह चुके हैं।