VIDEO Delhi Metro : फर्श पर बैठकर ‘लिपलॉक’ करते दिखा कपल…यूजर्स बोले-CPR दे रहा है…

0
715

नई दिल्ली। VIDEO Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से सुर्खियों में है। दिल्ली मेट्रो के अंदर का एक और वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें इस बार भी एक लड़का और एक लड़की मेट्रो के अंदर किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

दिल्ली मेट्रो में हर दिन कपल्स के एक-दूसरे को किस करने, गले लगाने और एक-दूसरे को अश्लील तरीके से पकड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। ऐसा ही वीडियो एक बार से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, एक युवक और युवक मेट्रो के फर्श पर बैठे हैं। युवती युवक की गोद में लेटी हुई है और दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं। दोनों बिना किसी झिझक और संकोच के एक दूसरे को लिपलॉक कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मेट्रो में निगरानी बढ़ा दी गई है।

इस वीडियो को सामने की सीट पर बैठे किसी युवक ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वायरल हो रही वीडियो पर लोगों की ओर से कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने डीसीपी दिल्ली मेट्रो को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा है, क्या तुम जाग रहे हो?

@SonOfChoudhary नाम के यूजर ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि, दिल्ली मेट्रो का नाम बदलकर पोर्नहब क्यों नहीं रख देते? एक अन्य यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, लड़का लड़की को सीपीआर दे रहा है। । वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कई यूजर्स ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मैनेजमेंट को लेकर सवाल उठाए हैं।

दिल्ली मेट्रो में लगातार सामने आ रही इस तरह की घटनाओं के देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसे लेकर सख्ती दिखाई है। मेट्रो में पेट्रोलिंग करने के लिए फ्लाइंग स्कवॉड तैयार किया है। ‘दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन’ के संचालन और रखरखाव अधिनियम एक्ट में धारा-59 के तहत अभद्रता को दंडनीय अपराध (VIDEO Delhi Metro) माना गया है।

https://twitter.com/Gauravlivee/status/1656033329341403136?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1656033329341403136%7Ctwgr%5Eedd6c936406259805f92b8f6fc4c5fabc20ee307%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fekjantakiawaaz.com%2Fvideo-delhi-metro-couple-seen-doing-liplock-while-sitting-on-the-floor-users-said-cpr-is-giving%2F