VIDEO : चोरी के रेत से चल रहा L&T का बैच मिक्स प्लांट..लोग पूछ रहे कहां है माइनिंग का ध्यान…

0
519

कोरबा। बालको चेक पोस्ट में संचालित एलएंडटी कंपनी के बैच मिक्स प्लांट में चोरी का रेत खपाया जा रहा है। रात के अंधेरे में डंप हो रहे रेत को देख पब्लिक पूछ रही है “कहाँ है माइनिंग डिपार्टमेंट के ध्यान, रेत चोरों को पकड़ो श्रीमान..!”

बता दें कि बालको पॉवर प्लांट के एक्सटेंशन का काम शुरू होते ही नेतानुमा ठेकेदारो की चांदी हो गई है। नेतागिरी की धौंस दिखाकर अवैध कार्यो को अंजाम दे रहे हैं। मामला चेक पोस्ट के पास लगे एलएंडटी के बैच मिक्स प्लांट का है जहां लगातार रात के अंधेरे में गलत तरीके से अवैध रेत डंप किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि अहिरन नदी का सीना छलनी कर रेत तस्करी की जा रही है और उसे बालको की एलएंडटी कम्पनी में खपाया जा रहा है।

रेत कारोबार से जुड़े लोगों की माने तो रेत बरमपुर से निकालकर सीएसईबी कालोनी से होते हुए गाड़ियां फर्राटे भर रही है। अवैध तरीके से रेत खपाने की  शिकायत के बाद भी माइनिंग विभाग के कारिंदे अवैध तस्करों पर लगाम लगाने में अक्षम साबित हो रहे हैं।