Korba: खुशियों मिठास में मिलावट तो नहीं, होटलों की जांच कर परखने जुटे खाद्य सुरक्षा अधिकारी

0
180

कोरबा। राखी के त्यौहार में खुशियों की मिठास घोलती मिठाई और पकवानों में कहीं मिलावट की कड़वाहट तो नहीं, यह जान लेना जरूरी है। यही पता लगाने खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बार फिर कमर कस ली है। इसी कड़ी में रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए कोरबा शहर में पिछले दो दिनों से खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा।

 

 

निरीक्षण के दौरान शारदा विहार से अग्रवाल जनरल से गिट्स गुलाबजामुन , दर्री रोड छत्तीसगढ़ मेगा मार्ट से शक्कर और सरसो तेल, पत्थरीपारा साहू जनरल स्टोर से सूजी और बेसन का नमूना जांच हेतु रायपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकास भगत व अन्य अमला शामिल रहा।