रायपुर। प्रदेश भाजपा ने सभी 21 विधानसभा प्रत्याशियों की 21 अगस्त को बैठक रखी है। इस बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा होगी, और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रत्याशियों को मार्गदर्शन देंगे।
विधानसभा चुनाव आचार संहिता प्रभावशील होने से पहले ही पार्टी ने 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। चुनाव आचार संहिता अक्टूबर के पहले सप्ताह में संभावित है। ऐसे में प्रचार पर के लिए काफी समय मिला हुआ है।
पहली सूची में 15 नए चेहरे हैं जो पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 5 महिलाएं हैं। पार्टी ने सभी प्रत्याशियों की 21 तारीख को बैठक रखी है। बैठक में चुनाव प्रचार के तौर-तरीकों पर विस्तार से चर्चा होगी।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी के रणनीतिकार सभी प्रत्याशियों को चुनाव की अधिकृत घोषणा होने तक बिना किसी तामझाम के डोर-टू-डोर संपर्क करने का सुझाव दिया है। बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सहप्रभारी नितिन नबीन समेत संगठन के तमाम प्रमुख नेता और मौजूदा विधायक रहेंगे।
हर विधानसभा में पार्टी का कार्यालय
खबर है कि सभी विधानसभा सीटों पर प्रचार प्रसार के लिए पार्टी चुनाव कार्यालय खोलने जा रही है। इसकी मॉनिटरिंग खुद प्रदेश के नेता करेंगे। यहां अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।