Big Accident in Leh : सेना का वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिरा, आठ जवानों की मौत

249

लद्दाख। Big Accident in Leh : लद्दाख के लेह जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई जा गिरा। एक अधिकारी ने बताया कि घटना में आठ सैनिकों के शहीद होने की आशंका है।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार शाम दक्षिणी लद्दाख के न्योमा के केरी में हुई है। फिलहाल मौके पर बचाव दल पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है।