कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। छापे की सूचना लीक होने की वजह से पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा है।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बार फिर से यहां अनैतिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं जिसके कारण से आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। वरिष्ठ अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर कोतवाली टीआई रूपक शर्मा सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे और पुलिसकर्मियों ने इस अड्डे पर कार्रवाई की, लेकिन छापे में पुलिस के हाथ कुछ नही लगा। बताया जा रहा है कि पुलिस के छापे की खबर लीक हो चुकी थी । जिसकी वजह से मकान मालिकन अलर्ट हो गई थी।
इस संबंध में सिविल लाइन के टीआई मृत्युंजय पांडेय का कहना है एमपी के एक मकान में देह ब्यापर की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापे में कोई भी आपत्ति जनक समान नही मिला है।