0 बालको महिला मंडल ने मनाया तीज महोत्सव, एसपी उदय किरण की धर्मपत्नी श्रीमती श्रेया पांडे रहीं मुख्य अतिथि
बालकोनगर। बालको महिला मंडल ने तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा पुलिस अधीक्षक उदय किरण की धर्मपत्नी श्रीमती श्रेया पांडे रहीं। महिलाओं ने शिव-पार्वती की आराधना प्रदर्शित करते अद्भुत नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसने सभी का दिल जीत लिया। अनेक स्पर्धाएं आयोजित हुई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर श्रीमती श्वेता सिंह सोलंकी ने तीज क्वीन का ताज अपने नाम किया। श्रीमती ममता कटकवार ने क्वीन आॅफ हार्ट और श्रीमती अलका पृथ्वीकर ने क्वीन आॅफ ग्लोरी का खिताब हासिल किया। कार्यक्रम में शामिल सभी सदस्यों को तीज उपहार दिए गए।