Asia Cup Indian team Announced: भारतीय टीम का ऐलान, राहुल-अय्यर की वापसी, देखें पूरी टीम

569

नई दिल्ली। Asia Cup Indian team Announced: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को टीम इंडिया के 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में रोहित शर्मा को एक बार फिर से टीम की कमान सौंपी गई है तो हार्दिक पांड्या को उपकप्‍तान बनाया गया है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हुई है तो तिलक वर्मा भी एंट्री करने में सफल रहे हैं।

0.गेंदबाजी विभाग की जिम्‍मेदारी ये संभालेंगे

30 अगस्त से शुरु होने जा रहे एशिया कप में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्‍मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा संभालेंगे।

इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मौजूद रहेंगे। स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव का चयन किया गया है। उनका साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल देते नजर आएंगे।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्‍तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।