CG Crime: 5 साल बाद न्यूज़ एंकर सलमा सुल्तान का कंकाल बरामद, कोरबा पुलिस को मिली कामयाबी

0
1114

कोरबा। CG Crime: छत्तीसगढ़ के कोरबा 5 साल पूर्व लापता हुई न्यूज़ एंकर सलमा की हत्या के मामले में कोरबा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिल गई। पुलिस ने न्यूज़ एंकर सलमा सुल्तान का कंकाल मंगलवार देर शाम बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देश पर आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया की पूरी टीम मंगलवार को लापता सलमा के नर कंकाल खोजने के लिए कोरबा दर्री मुख्य मार्ग में जेसीबी और पोकलेन लगाकर सुबह से प्रयास में जुटी हुई थी। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और देर शाम पुलिस ने लापता सलमा के नर कंकाल को बरामद कर लिया है।

दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि कपड़ों के साथ नर कंकाल को बरामद कर लिया गया है। अब नर कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए रायपुर भेजा जाएगा।

बता दें कि सलमा हत्याकांड में पहले ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, उसके कंकाल को बरामद करने में पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस ने मशीन लगाकर सड़क को खोदना शुरू किया जिसके बाद पुलिस को यह सफलता मिल गई। बरामद सलमा हत्याकांड के आरोपियों को सजा दिलाने में सबसे अहम कड़ी साबित होगा।