ED RAID BREAKING : छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई..इन लोगों के ठिकानों पर दी दबिश..

0
541

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई लगातार जारी है। कल मंगलवार को भी रायपुर और दुर्ग में ED की टीम ने दबिश दी थी। वहीँ आज बुधवार को भी ED ने भी दुर्ग में कई ठिकानों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के खिलाफ ईडी ने ये कार्यवाही की है। रायपुर से दुर्ग-भिलाई तक सटोरियों के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी गई है। भिलाई के रवि उप्पल, रोहित उप्पल, बच्चा खान, सन्नी सतनाम, मोहम्मद सद्दाम सिद्दीकी समेत बुकी सतीश चंद्राकर और गौरव चंद्राकर के साथ युसूफ पोट्टी के ठिकानों पर दबिश दी गई।

 

ईडी के 6 से ज्यादा अधिकारी छापेमारी में शामिल हैं। यूसुफ पोट्टी के ठिकाने से अहम दस्तावेजों की पड़ताल की गई। यूसुफ पोट्टी कबाड़ी के साथ-साथ पिछले 3 सालों से ऑनलाइन सट्टे का काम कर रहा था। वहीँ यह जानकारी भी आ रही है कि राजधानी रायपुर में भी ED की टीम ने छापेमारी की है।