कोरबा। मोरगा क्षेत्र के ग्रामीणों में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक संसाधन अधिकार पत्र वितरण नहीं किए जाने से रोष व्याप्त है। क्षेत्र के 16 से अधिक गांव के जनप्रतिनिधियों ने अधिकार पत्र वितरण नहीं होने तक जनसमस्या निवारण शिविर के विरोध का ऐलान कर दिया है। इस आशय का पत्र मोरगा पुलिस को दी गई है।
कलेक्टर के नाम लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत मोरगा, मदनपुर, पतुरियाडांड, गिधमुड़ी, खिरटी, अरसियां, केंदई, साखो और धजाक में व्यक्तिगत वन अधिकार दावा फार्म अनुमोदन पश्चात खंड स्तरीय समिति को विधिवत जमा किया गया है। इसी तरह सामुदायिक वन संसाधन अधिकार हेतु प्रक्रिया पूरी की गई है, लेकिन अब तक व्यक्तिगत व सामुदायिक संसाधन अधिकार पत्र का वितरण नहीं किया गया। जिससे क्षेत्र के लोगों में असंतोष है। मामले को लेकर क्षेत्र के सरपंच व समिति के सदस्यों ने 29 अगस्त को आयोजित होने वाली जनसमस्या निवारण शिविर के विरोध की बात कही है।