Korba : नेता तोड़ रहे भाषा की मर्यादा…”नामर्द” वाले बयान पर लोग कस रहे तंज…

0
418

0 कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल की बेकाबू बयानबाजी, तोड़ दी राजनीतिक मर्यादा की हद

कोरबा। राजनीति में शील-सुशील छवि, विनम्रता और मर्यादा जैसे शब्द काफी मायने रखते हैं। सारी दुनिया में नेतागिरी ही एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसमें एक दायरे में कायम रहते हुई जुबानी आग भी लगा जाने का हुनर होता है। पर यहां कोरबा जिले में कांग्रेस की अगुवाई कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा (ग्रामीण) के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल की जुबान ने कुछ ऐसी आग लगाई कि सारी हदें ही पार हो गई। आगामी चुनाव के मद्देनजर बीते दिनों सियासत की एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का सार्वजनिक मंचन किया गया। इस मंच पर पर जब मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर जब पौने पांच साल पहले करप्शन के आरोपों पर चर्चा की गई तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष जायसवाल ने प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार को नामर्दों की सरकार करार दे दिया। दर्शक दीर्घा से इस सवाल-जवाब में शामिल होते हुए वे सियासी वाद-विवाद में बहक गए और कहा कि मंत्री अग्रवाल कहीं नहीं छुपे, न ही कहीं गायब हुए और एक मर्द की तरह उन्हें फंसाने के इस राजनीतिक षड्यंत्र का एक मर्द की तरह सामना किया। अगर कोई कार्रवाई करनी थी, तो नामर्दों की वह सरकार खामोश क्यों बैठी रही, सामने क्यों नहीं आई। यहां उल्लेखनीय बात होगी कि प्रतिस्पर्धी खैमा जहां शहर के 13 साल पुराने विजेता को केवल इसलिए दोबारा शहर में प्रोजेक्ट कर रहा, क्योंकि भगवा पार्टी को उस उम्मीदवार की छवि पर विश्वास है, तो दूसरी ओर इस तरह की बयानबाजी से कहीं कांग्रेस की छवि को धक्का लग गया तो नेताजी कृपया जनता जनार्दन को दोष न दीजिएगा।