Morgan Stanley Report: मार्गन स्टेनली की नई रिपोर्ट, भारत की विकास दर 6.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद

0
172

नई दिल्ली। Morgan Stanley Report: मार्गन स्टेनली ने अपनी नई रिपोर्ट में भारत के विकास की दर 6.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है। वित्त वर्ष में 2023-2024 के अप्रैल से जून के बीच तीन महीनों में आई बढोतरी के बाद से इस साल देश की विकास दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। इसके पहले वैश्विक निवेश बैंक मार्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में जीडीपी 7.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद जता चुका था।

 

मार्गन स्टेनली के अनुसार भारत में मजबूत होती घरेलू मांग की वजह से देश की विकास दर के अनुमान में संशोधन किया गया। पहले तीन महीने अप्रैल से जून के बीच देश में जीडीपी की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह मार्गन स्टेनली द्वारा बताए गए 7.4 प्रतिशत के अनुमान ज्यादा रही है।

 

वैश्विक निवेश बैंक मार्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत में जीडीपी में हुई वृद्धि पहले जारी किए गए अनुमान से ज्यादा है। रिपोर्ट की मानें तो देश में निजी खपत में वृद्धि हुई है, इसी की वजह से जीडीपी में तेजी से वृद्धि हुई है। जीडीपी इंडेक्स, क्रेडिट वृद्धि और जीएसटी कलेक्शन की जानकारी देते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में घरेलू मांग की स्थिति काफी अच्छी है, यही जीडीपी के आंकड़ों में दिख रहा है।

 

मार्गन स्टेनली के अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में दो तिमाहियों में हुई बढ़ोतरी आश्चर्यचकित करने वाली है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि देश की अर्थव्यवस्था में जो लचीलापन है वो ऐसा ही रहेगा। उधर इस रिपोर्ट में देश में मौसम की स्थिति, कमजोर वैश्विक वृद्धि को लेकर चिंता भी जताई गई है।