भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप स्थित सेक्टर 4 में मंगलवार सुबह हजारों गैलन पानी से भरी दो टंकियां (Water Tank Collapse) अचानक ध्वस्त हो गई। बता दें कि कई दशक पूर्व बनी इन टंकियां के जर्जर होने की खबर पिछले दिनों ही बीएसपी प्रबंधन को हुई थी।
पानी की टंकी के ध्वस्त होने से सेक्टर 4, सेक्टर 3 स्थित आवासों की जलापूर्ति ठप हो गई है। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि हुई है या नहीं इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है।