कोरबा। राठिया बाहुल्य रामपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस राठिया वोटरों को साधने की योजना को मूर्त रूप दे रही है। पार्टी हाईकमान क्षेत्र के जुझारू नेता श्यामलाल कंवर उनके पुत्र टीटू उर्फ मोहिंदर सिंह कंवर के साथ राठिया समाज के प्रतिनिधित्व करने वाले फूल सिंह राठिया पर चुनावी वैतरणी पार करने के लिए विश्वास जता सकती है।
बता दें कि रामपुर विधानसभा सीट के लिए दावेदारो की दौड़ में तीन नाम प्रमुख रूप से उभर कर सामने आयें हैं। पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर के पुत्र टीटू टिकट का दंभ भर रहे है।वही टिकट मिलने पर श्यामलाल भी विधायकी की बांसुरी बजाने के सपने सजा रहे हैं। इन सबके बीच पार्टी हाईकमान परिवारवाद से ऊपर उठकर राठिया समाज में प्रत्याशी की तलाश कर रही है, जो सामाजिक वोटरों को साध सके।
सूत्रों की माने तो पार्टी हाईकमान फूल सिंह राठिया पर विश्वास जता सकती है। क्योंकि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक लगभग 55,000 वोटर है जिनकी मत चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाता है।
सामाजिक समीकरण की वजह से 2018 के विधानसभा चुनाव में फूल सिंह राठिया दूसरे नम्बर पर थे और कांग्रेस तीसरे नंबर। ऐसे में रामपुर विधानसभा को जीतने राठिया समाज के फूल सिंह राठिया पर दांव लगा सकती है। हालांकि टिकट की दौड़ में पिता – श्यामलाल कंवर, पुत्र मोहिंदर सिंह कंवर, अमृत लाल कंवर के अलावा एक नाम महिला प्रत्याशी धनेश्वरी कंवर का भी है, जिन्होंने टिकट की दावेदारी की है।