कोरबा। बुधवारी बजार मुख्य मार्ग पर नाले की जमीन में कब्जा कर फल दुकान सज रहें हैं। फल दुकान की वजह से न तो नाले की सफाई हो पा रही है और न ही नाले का निर्माण। नाले की गंदगी से परेशान लोग कहते फिर रहे है कि तोड़ूदस्ता को ढूंढते हुए कह रहे है कहाँ है निगम सरकार..!
अगर आप दबंग है या आपका कोई आका निगम में अफसर है तो आप बेखौफ होकर सड़क पर दुकान सजा सकते है। कहीं आप बिना सेटिंग के अपने जमीन पर भी कंट्रक्शन कर रहे है तो तैयार रहिए निगम तोड़ू दस्ता को नजराना देने के लिए..! ये बात भले ही अटपटी लग रही हो लेकिन यह सच है कि निगम के सेटिंगबाज अधिकारियों के बिना न तो आप मकान बना सकते है और न ही आप दुकान सजा सकते है। तभी तो निगम तोड़ूदस्ता प्रभारी श्रीमान की दयादृष्टि से मुख्य मार्ग बुधवारी बाजार पर फल दुकान लगाकर ट्रैफिक जाम तो कर ही रहे है इसके साथ ही बेशकीमती जगह पर कब्जा किए है। मुख्य मार्ग में एक के बाद एक हुए कब्जे अधिकारी देख तो रहे हैं लेकिन कार्रवाई करने से कतरा रहे है। तोड़ूदस्ता की दोहरी नीति को देख जनमानस को आस है कड़क-न्यायप्रिय आयुक्त महोदया के पोस्टिंग के बाद इसमें कुछ सुधार आएगा और सुधर जाएंगे राठौर सरकार..!