रायपुर/जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी जगदलपुर पहुंच चुकीं हैं। केंद्रीय मंत्री वहां से हेलीकाप्टर से दंतेवाड़ा पहुंच कर परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगी। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे। लेकिन, खराब मौसम की वजह से ऐन वक्त पर उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।