Korba: कुसमुंडा निवासी एसईसीएल कर्मी के लक्जरी कार से मिले 17 लाख कैश.. पुलिस कर रही जांच…

0
516

0 कुसमुंडा के विकासनगर का रहने वाला एसईसीएल कर्मी बताया जा रहा वाहन मालिक

कोरबा। विशेष जांच अभियान में जुटी उदयपुर ने एक लक्जरी कार को रोक लिया। भीतर चेकिंग की तो पुलिस भौंचक्की रह गई। अंदर थोड़ा-मोड़ा नहीं, बल्कि पूरे 17 लाख रुपये कैश रखे थे। चुनावी साल में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए इन दिनों उदयपुर पुलिस विशेष जांच-कार्रवाई का अभियान चला रही है। इसी के मद्देनजर इतनी बड़ी रकम मिलने पर पुलिस के कान खड़े हो गए। वाहन मालिक कुसमुंडा के विकासनगर का रहने वाला एक एसईसीएल कर्मी बताया जा रहा है, जिससे रकम के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा विशेष जांच-पड़ताल अभियान चलाया जा रहा है। इस जांच अभियान में लाखों रुपए बरामद हो रहे हैं। इसी कड़ी में सरगुजा पुलिस द्वारा जारी सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कोरबा से आई एक लक्जरी कार से 17 लाख रुपये नगद बरामद किया गया है। थाना उदयपुर द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जा रहा है। वाहन मालिक से बरामद की गई नगद रकम के बारे में पूछताछ कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मामले की सूचना आयकर विभाग को भी दी गई है। कार मालिक ओंकार सिंह राणा कोरबा जिले के विकासनगर (कुसमुंडा थाना क्षेत्र) का रहने वाला व एसईसीएल कर्मी बताया जा रहा है।