CONGRESS MLA VIDEO : चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक अब पुलिस की शरण में…सुने क्या बोले VIDEO

775

रायगढ़। CONGRESS MLA VIDEO : सोशल साइट्स पर नोटों के बंडल के साथ वीडियो वायरल होने के बाद चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने कल सक्ती जिले के मालखरौदा थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में विधायक यादव ने वायरल वीडियो के संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच की मांग की है।

सोशल मीडिया पर लाखों रुपये कैश के साथ कथित वीडियो वायरल होने के बाद विधायक रामकुमार यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं। वीडियो वायरल होने के बाद विधायक अब पुलिस की शरण ली है। रामकुमार यादव ने कल थानाप्रभारी मालखरौदा को एक लिखित शिकायत की है।

अपने आवेदन में यादव ने उल्लेख किया है कि 17 सितंबर को मेरे मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया है, इससे मैं काफी आहत हूं। रामकुमार यादव का कहना है कि इस वीडियो में जो रूपयों का बंडल दिखाया जा रहा है, उससे मेरा किसी प्रकार का वास्ता नहीं है। वीडियो में मेरे साथ दिख रहे अन्य व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यता की जांच कराई जाए ताकि वास्तविकता सामने आ सके और जनता के सामने दूध का दूध व पानी का पानी हो सके। वहीं वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सख्त (CONGRESS MLA VIDEO) से सख्त कार्रवाई की जाए।