IED Blast : IED ब्लास्ट की चपेट में आया CRPF का जवान, दोनों पैर में लगी चोट …

0
135

दंतेवाड़ा। IED Blast : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-सुकमा के सीमाक्षेत्र के कुमारगुड़ा जंगल में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए एक IED की चपेट में आने से CRPF 231 बटालियन में तैनात जवान घायल हो गया है. जवान के दोनों पैर जख्मी हो गए हैं. घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार जारी जारी है. यह पूरा मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन करने जा रहे 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ बटालियन का जवान कुमारगुड़ा जंगल के पास एएसआई (ASI) जीडी सागर सिंह तोमर आईईडी के चपेट में आ गया। वह बुरी तरह से जख्मी है।