रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी करने को लेकर भी मंथन जारी है। छत्तीसगढ़ में अब तक के हुए सभी चुनाव में धान के समर्थन मूल्य और सस्ते चावल को लेकर लड़े गए हैं और 2023 के चुनाव भी इसी मुद्दे पर लड़े जाएंगे। चुनावी सरगर्मी के बीच एक बार फिर भूपेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होने जा रही है।
इस बैठक को लेकर प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री भगत ने कैबिनेट की बैठक के बारे में बयान देते हुए बताया कि, आज होने वाले कैबिनेट की बैठक में पहले लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगेगी। मंत्री भगत ने बताया कि, इस बार धान खरीदी का लक्ष्य 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल किया गया है। इसके साथ ही बैठक में कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।