प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एक ADG, दो IG, चार DIG, दर्जन भर एसपी लेवल के अधिकारी और…

351

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। बिलासपुर में उनकी बड़ी सभा आयोजित की गई है। वे भारतीय वायु सेना के विमान से 1.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां से हेलिकाप्टर से वे बिलासपुर जाएंगे। आम सभा के बाद वे 4.35 बजे रायपुर लौटेंगे और यहां से 4.50 बजे नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पीएम की सुरक्षा के लिए एआईजी के नेतृत्व में एसपीजी की एक टुकड़ी आज बिलासपुर पहुंच गई। लोकल लेवल पर उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय ने बड़ी संख्या में अधिकारियों और जवानों की ड्यूटी लगाई है। एडीजी हिमांशु गुप्ता को सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ आईजी अजय यादव, आईजी संजीव शुक्ला और एसपी बिलासपुर संतोष सिंह को सह प्रभारी रहेंगे। इसके अलावा दर्जन भर एसपी स्तर के अधिकारी, कई दर्जन डीएससपी, सीएसपी, इंस्पेक्टरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पढ़े ड्यूटी चार्ट…