न्यूज डेस्क। मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा ऐलान किया है। नितिन गडकरी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के वाशिम में एक कार्यक्रम में दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी तरफ से न तो कोई बैनर, पोस्टर लगाया जाएगा और न ही किसी को चाय ऑफर की जाए फिर चाहे वोट मिले या न मिले।
महाराष्ट्र के वासिम में 3 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन के दौरान नितिन गडकरी ने कहा, “इस लोकसभा चुनाव के लिए मैंने फैसला किया है कि कोई बैनर या पोस्टर नहीं लगाया जाएगा और न ही लोगों को चाय पिलाई जाएगी। जिन्हें वोट देना है वो वोट देंगे और जिन्हें नहीं देना है वो नहीं देंगे…न रिश्वत लूंगा और न किसी को देने दूंगा।”
Maharashtra | "For this Lok Sabha election I have decided that no banners or posters will be put up neither tea will be offered to people. Those who have to vote will vote and those who do not will not…Neither will I take bribe nor will I allow anyone," says Union Minister… pic.twitter.com/vFSV2KWugt
— ANI (@ANI) September 29, 2023
NH को गड्ढा-मुक्त बनाने की नीति पर काम जारीः गडकरी
इससे पहले देश की राजधानी नई दिल्ली में नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि सरकार इस साल के अंत तक नेशनल हाईवेज को गड्ढा-मुक्त करने की नीति पर काम कर रही है। इसके साथ ही सड़कों का निर्माण बीओटी माध्यम से करने को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
आपको बता दें कि इस साल दिसंबर के अंत तक राष्ट्रीय राजमार्गों को गड्ढों से मुक्त करने के लक्ष्य के साथ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय प्रदर्शन-आधारित रखरखाव और अल्पकालिक रखरखाव अनुबंधों को सशक्त बनाने में जुटा हुआ है। आमतौर पर सड़कों का निर्माण तीन तरह से किया जाता है। इनमें ‘बनाओ-चलाओ-सौंप दो’ (बीओटी) के अलावा इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) और हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (एचएएम) शामिल हैं।