चुनाव से पहले बीजेपी का मास्टर प्लान, इन दो  इलाकों में योगी संभालेंगे मोर्चा

505

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य में बीजेपी परिवर्तन यात्रा के बाद अब राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता राज्य का दौरा कर पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे। पीएम मोदी राज्य में कई सभाएं कर चुके हैं। गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार दौरे कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ में 5 से 6 रैलियां कर सकते हैं। योगी आदित्यनाथ बस्तर और सरगुजा संभाग में फोकस करेंगे।

बस्तर और सरगुजा राज्य के आदिवासी बाहुल्य इलाके हैं। कहा जा रहा है कि आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए बीजेपी ने पार्टी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ को खास जिम्मेदारी दी है। योगी आदित्यनाथ आने वाले दिनों में इन इलाकों में पांच से छह रैलियां कर सकते हैं।

योगी की सभा करने का क्या है फोकस
बीजेपी की रणनीति के अनुसार, बस्तर और सरगुजा संभाग में नाथ संप्रदाय को मानने वाली आदिवासियों की संख्या अधिक है। योगी आदित्यनाथ, यूपी के सीएम होने के साथ-साथ गोरखपुर मठ के महंत हैं। ऐसे में बीजेपी का फोकस है कि योगी आदित्यनाथ के सहारे आदिवासी वोटर्स को अपने पाले में लाया जा सकता है। हालांकि योगी की सभा इन इलाकों में कब होगी इसकी डेट फाइनल नहीं की गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी का फोकस सबसे ज्यादा आदिवासी और दलित वोटर्स को साधने में है।