पंजाब के हेरोइन तस्कर छत्तीसगढ़ तक पहुंचे, आमानाका पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

0
178

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की आमानाका थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को हेरोइन का साथ गिरफ्तार किया है। ये आरोपी नशे की इस खेप को पंजाब से लेकर रायपुर पहुंचे थे। वे यहां हीरापुर स्थित तालाब के पास सुनसान इलाकें में मॉल खपाने के लिए कस्टमर की तलाश कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार आमानाका पुलिस को 2 अक्टूबर को सोर्स से खुफिया जानकारी मिली कि टाटीबंध के इलाकें में पंजाब से पहुंचा नशे का समान बिक रहा है। पुलिस टीम रणनीति बनाकर मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां पर 2 युवक संदिग्ध रूप से घूम रहे है।

पुलिस ने आगे बढ़ते हुए उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। फिर उनसे पूछताछ कर तलाशी ली। तो शुरुआत में वे टालमटोल वाला जवाब देने लगे। आरोपियों ने इस नशे के सामान सेफ्टी के तौर पर पॉलीथिन में लपेटकर छिपाया था। जिससे ये आसानी से किसी के नजर न आ सके।