टेक्सास। Mobile Addiction: मोबाइल की लत किस कदर जानलेवा साबित हो सकती है इसका ताजा उदाहरण अमेरिका में देखने को मिला है। अमेरिका के टैक्सास में एक मां की लापरवाही की वजह से उसके तीन साल के बच्चे की पूल में डूबकर मौत हो गई।
टेक्सास पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला घंटों तक अपने फोन में इस कदर मशरूफ थी कि उसका तीन साल का बच्चा टेक्सास के वॉटरपार्क में डूब गया और उसको इस बात की भनक तक नहीं लगी। हालांकि द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला के वकील ने बच्चे के डूबने की वजह लाइफगार्ड्स की चौकसी ना होना बताया है।
बच्चे की दुखद मौत की यह घटना एल पासो के कैंप कोहेन वॉटर पार्क में हुई। बच्चे की मां जेसिका वीवर पर अब लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि उसकी लापरवाही की वजह से ही उसके इतलौते बेटे एंथनी लियो मालवे की पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे की मां को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।