इलाज-आवास और मुआवजा समेत मंगलवार को जनदर्शन में पेश हुए 440 आवेदन

0
174

कोरबा। आम जनों की समस्या और शिकायतों की सुनवाई कर त्वरित निराकरण के उद्देश्य से आयोजन जनदर्शन में मंगलवार को 440 आवेदन पेश हुए। कलेक्टर के दरबार में सामने आए विषयों में इलाज, आवास और मुआवजा समेत बुनियादी समस्याओं से लेकर योजनाओं से संबंधित अनेक मामले सुने गए। डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी ने लोगों को सुना और संबंधित विभाग को यथाशीघ्र निराकरण कर राहत की जुगत करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशन में मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी ने जिला कार्यालय में आयोजित जनचौपाल में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनचौपाल में मंगलवार 440 लोगों ने आवेदन दिए। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य इलाज हेतु सहायता, नौकरी की मांग, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, मुआवजा प्रकरण के निराकरण, लंबित मजदूरी भुगतान, बिजली समस्या संबंधी शिकायतें, नामांतरण, सीमांकन, पेंशन प्रकरण, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, सहायक उपकरण सहित अन्य आवेदन भी शामिल रहे।