CG Politics: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म, थोड़ी देर बाद फिर शुरु होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, कैंडिडे्स की लिस्ट पर पार्टी प्रभारी कुमारी सैलेजा ने दिया बड़ा बयान

223

रायपुर। CG Politics: कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को लेकर मंगलवार को राजीव भवन में आयोजित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक समाप्त हो गई। थोड़ी ही देर बाद रात 10 बजे फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, दीपक बैज, टीएस सिंहदेव मौजूद रहेंगे. वहीं कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन और सदस्य नीटा डिसूजा, हनुमंत वर्चुअल बैठक में जुड़ेंगे।

 

CG Politics: बैठक में चुनाव समिति के तय नामों पर चर्चा होगी। जिसके बाद अंतिम सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी। कांग्रेस की सूची फाइनल होने को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा, केंद्रीय चुनाव समिति से ही अंतिम सूची होगी। वह किस पर क्या सहमति बनाएंगे, वह उनके ऊपर निर्भर करता है। सीईसी की मुहर के बाद कैंडिडेट की लिस्ट क्लियर होगी।

 

 

CG Politics: बता दें कि 13 अक्टूबर यानी आज से 3 दिन बाद दिल्ली में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक हो सकती है। लिहाजा प्रदेश कांग्रेस के हिसाब से यह अंतिम बैठक मानी जा रही है। बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम सिंहदेव और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद रहे।