CG News: छत्तीसगढ़ी भरथरी लोक कलाकार अमृता बारले का निधन

0
174

दुर्ग। CG News: जिले की लोक कलाकार अमृता बारले अब इस दुनिया में नही रही। उन्होंने 65 साल की उम्र में अंतिम सांसे ली। आपको बता दें, अमृता बारले मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध भरथरी एवं पंथी कलाकार थी।

CG News: अमृता बारले कुछ समय से बीमार चल रही थी। मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में वह दाखिल था जहाँ उनका इलाज चल रहा था। अमृता बारले का जन्म सन् 2 मई 1958 में छत्तीसगढ़ के ग्राम- बठेना पाटन, जिला दुर्ग में हुआ था। अमृता बारले के द्वारा छत्तीसगढ़ के ग्राम बठेना (दुर्ग) से 9 वर्ष की उम्र में सन् 1970 से 2023 तक कला यात्रा रही है।