कोरबा: कोरबा जिले की रामपुर विधानसभा सीट ने कांग्रेस टिकट फूलसिंह राठिया की फाइनल होने संभावना की खबर पाकर रामपुर क्षेत्र के कांग्रेसियों व ग्रमीणों का जत्था विरोध करने रायपुर और दिल्ली तक पहुंच गया हैं. सूत्रों से पता चला हैं कि ये लोग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छतीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास मंहत से मुलाकात कर विरोध प्रकट करते हुए अपनी बात रखी.बता दे कि इस सीट से कांग्रेस टिकट के सशक्त दावेदार पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर के पुत्र मोहिंदर कंवर (टीटू) भी हैं. दिल्ली पहुंचे ग्रामीणों ने कांग्रेस के नेताओं से कहा हैं कि जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में शामिल हुए फूलसिंह राठिया पर भरोसा नहीं किया जा सकता कि वे पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे. कांग्रेस जनों और ग्रामीणों ने मांग की हैं कि फूलसिंह के अलावा किसी भी कांग्रेसी को टिकट दी जाए हम सब उन्हें जीता कर लायेंगे.सूत्रों से यह भी पता चला हैं कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने विरोध करने वाले लोगों को भी स्पस्ट शब्दो मे कहा हैं कि सर्वे के आधार पर ही टिकट का वितरण होना हैं औऱ अंतिम फैसला कांग्रेस हाई कमान का होगा जिसे हम सबको मानना होगा.क्योंकि टिकट वितरण रह बिंदु को ध्यान में रख कर किया जा रहा हैं. यहां फादर या गॉड फादर की भी नहीं सुनी जा रही हैं।