CG News: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बता दी फाइनल डेट, 18 या 20 अक्टूबर को जारी होगी कांग्रेस की दूसरी सूची

0
162

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची 18 या 20 अक्टूबर को जारी होगी। इससे पहले 17 अक्टूबर को बैठक होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि पार्टी के प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों के साथ जीतकर आएंगे। पहले चरण की ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे।

 

 

CG News: सात विधायकों की टिकट काटे जाने पर और नवागढ़ सीट पर वर्तमान कांग्रेस विधायक का टिकट काटे जाने पर बैज ने कहा कि एक-एक सीट पर चर्चा कर फैसला लिया है। हाई कमान का निर्णय सबके लिए स्वीकार्य है।

 

CG News: कांग्रेस की पहली सूची में महिलाओं की संख्या कम होने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि महिलाओं की संख्या कम नहीं होगी, दूसरी लिस्ट आने दीजिए। पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी कहा है कि महिलाओं की अच्छी भागीदारी होगी।