नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीवारों की दूसरी लिस्ट बुधवार को जारी हो सकती है। कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 35 से 40 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा सकते हैं। जिन विधायकों की टिकट काटे जाने की बात सामने आ रही उनकी लिस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नई दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को हुई कांग्रेस CEC उपसमिति की बैठक में छत्तीसगढ़ की बाकी बची 60 सीटों में नामों पर अंतिम मुहर लग गई है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य बड़े लीडर भी मौजूद रहे।
कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 35 से 40 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा सकते हैं। इसमें कई बड़े बदलाव भी दिख सकते हैं। जिन विधायकों की टिकट काटे जाने पर समिति में सहमति बनती दिख रही हैं उनमें बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कसडोल विधायक शंकुतला साहू, सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद, मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल, जशपुर विधायक विनय भगत, प्रेमनगर विधायक खेल साय सिंह, प्रतापपुर विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, धरसींवा विधायक अनिता शर्मा और सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव शामिल हैं।