नई दिल्ली। Pakistan Violated Ceasefire : मंगलवार को जम्मू के अरनिया सेक्टर पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए। घटना के बाद घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना अंतरराष्ट्रीय सीमा के विक्रम BOP के पास हुई। यहां BSF के दो जवान इलेक्ट्रिकल लाइट का काम करा रहे थे कि तभी पाकिस्तानी रेंजर्स ने इन पर फायरिंग कर दी।
Yesterday the Pak Rangers resorted to unprovoked firing towards BSF troops which was befittingly retaliated by alert BSF troops in the Arnia Sector. Two BSF personnel received bullet injuries and have been immediately provided medical assistance: PRO BSF Jammu
— ANI (@ANI) October 18, 2023
युद्धविराम समझौते के बाद पहला हमला
बता दें 2021 में 25 फरवरी को भारत और पाकिस्तान ने युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। दोनों देशों ने घोषणा की कि वे जम्मू-कश्मीर और अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा (LOC) पर युद्धविराम पर सभी समझौतों का सख्ती से पालन करेंगे। लेकिन युद्धविराम समझौते के बाद बावजूद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और सीजफायर का उल्लंघन किया गया।