सक्ती विधानसभा : ग्यारह करोड़ी सांसद पति चरणदास लोन पर चल रहे.. एक करोड़ी डॉ. खिलावन का कृषि पर है निर्भर जीवनयापन…

0
211

0 दिन-रात दौरे करने वाले चरणदास महंत के नाम एक भी वाहन नहीं।

0आपराधिक गतिविधियों में दोनों दोनों डॉक्टरों का ग्राफ है साफ

 

कोरबा। सक्ती विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और भाजपा के दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। कोरबा, कटघोरा और जांजगीर-चांपा में लंबी राजनीतिक पारी खेलने के बाद यह दूसरी बार है, जब छत्तीसगढ़ विधानसभा के मौजूदा स्पीकर डॉ चरणदास महंत सक्ती से कांग्रेस की टिकट लेकर चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं। शपथ पत्र में पेश प्रापर्टी डिटेल पर गौर करें तो डॉ महंत अपनी सांसद पत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत समेत कुल साढ़े 11 करोड़ से अधिक की चल अचल संपत्ति के मालिक हैं। इसमें अकेले उनकी ही मिल्कियत 7 करोड़ 74 लाख 76 हजार से अधिक की है। इसमें जमीन, मकान समेत करीब चार करोड़ की अचल संपत्ति और एक करोड़ से अधिक की सोने चांदी की ज्वेलरी भी शामिल है। हालांकि इतने वर्षो तक हजारों लाखों किलोमीटर के राजनीतिक और सामाजिक दौरे दिन रात करने वाले डॉ महंत के नाम एक भी वाहन नहीं है। उनके नाम पर पांच लाख का एक पर्सनल लोन समेत कुल दस लाख का ऋण भी चल रहा है।
अब बात सक्ती में बीजेपी उम्मीदवार डॉ खिलावन साहू की करें, तो उनके नाम कुल एक करोड़ 14 लाख 30 हजार की चल अचल संपत्ति दर्ज है। उनकी पत्नी श्रीमती रत्नादेवी कुल 8 लाख 11 हजार की संपत्ति की मालकिन हैं। मूल रूप से ग्राम नगरदा के रहने वाले डॉ साहू ने अपना मूल व्यवसाय कृषि कार्य लिखा है और पत्नी विशुद्ध गृहणी हैं। उनके पास एक लाख 60 हजार का सोना और 37 हजार के चांदी के जेवरात हैं।
आपराधिक मामलों में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी अपने शपथ पत्र के अनुसार बिल्कुल बेदाग हैं।

 

Affidavit-1698418560

 

Affidavit-1698418560