धर्मशाला। World Cup 2023 Aus vs NZ: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से हरा दिया। धर्मशाला में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड को 389 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह नौ विकेट पर 382 रन ही बना सकी। मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह लगातार चौथी जीत रही। वहीं न्यूजीलैंड की यह छह मैचों में दूसरी हार रही।
मैच के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 19 रन बनाने थे। मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने एक रन लिया। वहीं मिचेल स्टार्क ने दूसरी गेंद पर पांच रन दिए। अगली तीन गेंदों पर नीशम 2-2 रन बना सके। पांचवीं गेंद पर नीशम दो रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए और कीवी टीम की उम्मीदें टूट गईं।