रायपुर। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी एक बार खेत मे उतर कर फसल कटाई करते हुए किसानों से बात की। जब राहुल गांधी हाथ मे हसिया लेकर खेत उतरे तो साथ प्रदेश के सीएस भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस बाबा , ताम्रध्वज साहू और डॉ चरण दास महंत भी साथ रहे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत फोटो सेशन में जल्दीबाजी में उल्टा हसिया हाथ लिए नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर अकांउट पर जारी किया है। उल्टा हसिया हाथ लिए नजर आ रहे चरणदास महंत की तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है…फिर खेत में उतरे कांग्रेस के किसान…क्या मिलेगी होगी बम्पर वोटों की फसल