बीजापुर। Bijapur Naxalite incident: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में देर रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या के बाद शव को नड़पल्ली एवं गलगम के बीच सड़क किनारे फेंक दिया। मृतक मुचाकी लिंगा (40 वर्ष) उसूर ब्लाक के ग्राम गलगम का निवासी था। नक्सलियों द्वारा पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या की गई।
Bijapur Naxalite incident: बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण की हत्या के बाद आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव पूर्व माओवादियों द्वारा चुनाव बहिष्कार के संबंध में पर्चे भी क़़ई इलाकों में फेंके है। माओवादियों द्वारा प्रेस नोट में मतदान दलों को पुलिस के साथ दाखिल होने के मना किया।