CG Politics: इस मंत्री के क्षेत्र में उड़नदस्ता की दबिश, धोती छोड़कर भागे कांग्रेस नेता

0
168

अंबिकापुर/बतौली/सेदम। CG Politics: विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने में मंत्री से लेकर रसूखदार विधायकों द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। शुक्रवार को मंत्री अमरजीत भगत के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के बतौली ब्लाक सेदम में साड़ी बांटे जाने की शिकायत पर चुनाव आयोग की उड़नदस्ता ने दबिश दी।

 

 

इस दौरान जब पोकसरी भालूबार में एक काँग्रेस नेता के घर उड़नदस्ता दल ने छापा मार तो कांग्रेस नेता 21 नग धोती और कांग्रेस छाप 30 झंडा घर के बाहर फेंक कर भाग निकले। जिसे जब्त कर बतौली थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।

 

बता दें सीतापुर विधानसभा सीट में वोटरों को लुभाने लगातार क्षेत्र में सामग्री का वितरण किए जाने की शिकायत पर उड़नदस्ता को मिल रही है। पिछले तीन दिनों के अंदर बतौली क्षेत्र में लगातार साड़ी, कंबल, छाता जैसे सामान बरामद हो रहे हैं।