रायपुर। Congress Manifesto: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के कांग्रेस पार्टी रविवार दोपहर 2 बजे अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा रायपुर में तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव में घोषणा पत्र जारी करेंगे।
इसके अलावा प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों में पार्टी के वरिष्ठ नेता घोषणा पत्र जारी करेंगे। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज जगदलपुर में, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर में, वरिष्ठ नेता डॉ चरण दास महंत बिलासपुर में, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग में और घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मो अकबर कवर्धा से घोषणा पत्र जारी करेंगे।